Saturday, November 28, 2009

डीजीपी-ननकी की नही बैठ रही है पटरी...

आतंकबाद के बाद अगर हिंदुस्तान के सामने सबसे बड़ी समस्या है तो वो है नक्शलबाद कि...जिसने देश के अन्दर उसकी आंतरिक सुरक्षा को चुनोती देते हुए मौत का तांडव खेला है जो आज भी बदस्तूर जारी है...... ८० के दशक के आसपास सामने आया नक्सलबाद हर दिन के साथ मजबूत होता चला जा रहा है॥पर उसे रोकने के प्रयास हमेशा कि तरह विफल साबित हुए है.....अगर बात कि जाए छत्तीसगढ़ कि तो येंहा एक सुबह एसी नही होती जिस दिन कंही से किसी कि मौत कि ख़बर न आती हो.....कभी नक्सली आम जनता को मरते है तो कभी खाकी उनकी गोली के निशाने पर होती है........बाबजूद इसके सरकार आरपार कि लड़ाई करने कि बात कहती तो है पर उसकी ये कथनी आज तक करनी में तब्दील नही हुई
और हो भी कैसे क्योंकि इस राज्य के गृह मंत्री और पुलिस मुखिया कि पटरी जो नही बैठती...
जी हां हम बात कर रहे है प्रदेश के गृह मंत्री ननकी राम कवर और डीजीपी विश्वरंजन कि॥ क्योंकि इनके बयानों से कुछ एसा ही लग रहा है...... हमेशा से इस राज्य ने नक्सल्बाद के खिलाफ आवाज बुलंद कि... ...पर कोई इसकी ये आवाज नही सुन रहा था...... जिसका ही खामियाजा था कि नकली कि गोली हर पिछली गोली से ज्यादा खतरनाक और ज्यादा कहर बनकर टूटती चली गई॥ बेगुनाह मारे जाते रहे और सरकार तमशा देखती रही... इसा नही है कि प्रयाश नही किए गए पर वो विरोधियों के वार के आगे कमजोर साबित हुए... राज्य सरकार केन्द्र से गुहार लगाती रही.... और केन्द्र उसकी बातों को अनदेखा करता चला गया...और नक्सल्बाद कि जड़े कमजोर पड़ने के बजाये और मजबूत होती गई.... छत्तीसगढ़ से नक्सल्बाद आसपास के राज्यों में पैर पसारने लगा..और एक दिन तो एसा भी आया कि देश का एक राज्य नही दो राज्य नही बल्कि सात राज्य अब तक इसकी चपेट में आ चुके है... और तो और... इतना सब कुछ गुजर जाने के बाद हजारो बेगुनाहों के मारे जाने के बाद देश के सपूतों के क़ुरबानी के बाद अब जाकर जब केन्द्र जगा है और उसने फ़ोर्स भेजना भी सुरु कर दिया और छत्तीसगढ़ को नक्सल्बाद के खात्मे का और मुखियालय बानाने कि स्वीकृति हो गई है तो इस राज्य के गृह मंत्री और डीजीपी एक दुसरे पर बयान बाजी करने लगे है..जो मेरे मुताबिक शोभ्निये नही है जन्हा एक तरफ राज्यों कि सुरक्षा और जनता कि सुरक्षा का सवाल है तो ये अपने मनमुटाव कि बजेह से उठा पटक में लग गए है...ये हम नही पुरा देश क्या पुरी दुनिया देख रही है कि इस राज्य में क्या हो रहा है॥आपको जानकर हेरानी नही होनी चाहिए कि गृह मंत्री तो येंहा तक कह चुके है कि डीजीपी को काम करना नही आता..और डीजीपी क्या चुप बैठने वालों में से है उन्होंने आज ये कह दिया कि मुझे इस पद के लिए बुलाया गया था न कि मैं ख़ुद यंहा पर आया हूँ.....आपको बताना लाजमी हो जाता है कि इन दोनों के बीच ये पहली बार टकराव नही देखा गया है बल्कि दर्जनों वर दोनों के कुछ इसी तरह के बयां मीडिया कि सुर्खिया बनते रहे है...
चलिए आपको एक किसा जो हकीकत है वो सुनाता हूँ... दंतेबदा में नकली हमला हुआ १५ जबानों के सहीद होने कि ख़बर लगी... कायदे ये कहता है कि ख़ुद ननकी राम कंबर को इसकी जानकारी लेना चाहिए था पर कंहा माननिये ननकी राम कृष्ण कि गीता का उपदेस कोरबा में बैठ कर सुन रहे थे... ये तो हुआ राज्ये के एक जिम्मेदार नेता का राज्ये प्रेम जो देश प्रेम से बढकर था... दूसरी तरफ तस्वीर जुदा नही है... जनाव...राज्नाद्गोउन के पास हुए नकली हमले में कई जवान शहीद हुए... पर डीजीपी साहेब साहितिक कार्यक्रम में विय्स्थ थे... जब हमने एक दुसरे के इस कृत्य के वारे में पूछा तो इन दोने जिम्मेदार नेता और आधिकारी का बयान जुदा नही था... और बोल थे..वे समझ daar है उन्हें क्या करना चाहिए. आप ही बताये कि इसे में क्या देश चलता है... डीजीपी और ननकी राम कंवर कि बयान बाजी से चारों तरफ बड़ी थू थू हो रही है.. और इसका सबसे जायदा असर पड़ रहा है उन सेनिकों पर जो नक्सलवादियों से दो दो हाथ करने के अपना परिवार बीबी बच्चे छोड़कर आए है... पर इतना सब कुछ हो जाने के बाद प्रदेश के मुखिया कि चुप्पी कई सरे सवाल पैदा कर रही है... समय समय पर सुनने में ये भी आता रहा है कि प्रदेश के मुखिया रमन सिंह ने डीजीपी विश्वरंजन को इस प्रदेश कि पुलिस कि कमान सोपने कि सिफारिस कि थी बन्ही दूसरी तरफ आदिवासी नेता ननकी राम को वे किनारे करके आदिवाशी वोटों से हाथ नही धोना चाहते..पर जब सवाल प्रदेश कि सबसे बड़ी समस्या ka हो तब भी नही॥
मुझे तो लगता है कि राज्ये में सरकार और पुलिस दोनों ही अपने आपसी मतभेद के चलते राज्ये को दाव पर लगाने में आमादा है..ताजुब न हो तो बताता हूँ कि रायपुर में नक्सलियों ki chahal pehal dikhi gai hai... अभीआज कि ही बात बताता हूँ कि देवभोग डिस्टिक रायपुर में एक उपरेंजर कि पीट पीट कर हत्या कर दी॥ इसके पहले भी रायपुर से नक्सलियों कि गिरफ्तारी हो चुकी है॥ लगता है कि जब नक्सली रायपुर में कोई बड़ा धमाका करेंगे तब जाकर सोये हुए हुक्मरानों कि आँखे खुलेंगी...
आपको एक और बात बताते चलता हूँ जो आपके लिए नये ही होगी... मैंने पुलिस के एक कारीक्रम में शहर के एक पार्षद को ये कहते हुए सुना कि उसके वार्ड में नक्सली गतिविधिया है पर ताजुब तो ये कि पुलिस के एक्टिओं लेने के अभी तक कोई पूछताछा नही हुई है... अब आपको निर्णय लेना है कि आपकी सुरक्षा क्या सही हाथों में है और क्या ये आपके लिए जी रहे है... सायद वे सिपाही जो जान कि बाजी लगते है पर ये नही जो ख़ुद सुरक्षा गार्ड के अपनी गाड़ी से एक कदम भी बाहर नही निकलते...
मैं तो सिर्फ़ इतना कहना चाहता हूँ कि कुछ तो सरम करो नेता और आधिकारियों क्योंकि तुम्हे हमारी सुरक्षा का जिम्मा सोंपा गया है.... ना कि आपस में लड़ने का... क्योंकि बहुत पुराणी कहाबत है कि अगर देश में कलह मची है तो ये अबसर होता है विरोधियों के हमले का,॥ मत तो नक्सलियों को मोका क्योंकि अब ये धरती और खून नही चाहती...

Tuesday, November 24, 2009

ख़बर दिखाना हमारा काम... ना कि डर पैदा करना...

समाचार पत्र समाज का दर्पण होता है.........और समाज के अन्दर होने वाली हर छोटी बड़ी घटना दुर्घटना को अपनी लेखनी के माद्यम से एक पत्रकार जनता तक पहुचता है... आजादी के समय अखबार अंग्रेजों पर कहर बनकर टूटता था और उसे अंग्रेज बंद करवा दिया करते थे... और आजादी मिलने के बाद अखबार का मकसद जनता कि समस्या को सरकार तक पहुचना और सरकार कि बात जनता तक...... सायद कुछ समय तक ये चलता भी रहा... .समाचार शेतु कि तरह काम करता रहा पर अचानक क्या हुआ सब कुछ बदल गया..मानो एक साफ़ बनती तस्वीर पर किसीं ने कालिक दी हो... खेर ये तो बात थी समाचार पत्र कि जिसे लोग विचार पत्र माना करते थे पर आज स्थिति ये है कि इसे बही लोग इसे व्यापार पत्र कहने लगे है...
टीवी चैनेलों का हाल इसे तनिक भी जुदा नहीं है... या यूँ तुलना करे तो बेटा नम्बरी और बाप दस नम्बरी लगता है...
आप सोचते होंगे कि आप खुद एक टीवी चैनेल से जुड़े हुए है फिर आप एसा क्यों कह रहे है पर दोस्त जो सच है उससे मुह नहीं मोड़ना चाहिए बल्कि स्वीकार करने में ही बुधिमत्ता है... ..आप मानो या न मानो पर आज हम जो परोश रहे है वो हिंदुस्तान को गर्त में ले जा रहा है.... आज टीवी चैनेलों में ये होड़ लगी है कि कौन कितना कल्पना के बाज़ार में जनता को गोते लगा सकता है या उसे अपने शो में बंधे रख सकता है... ..उसके लिए ब्रेक पर जाने से पहले इतना कुछ दर्शकों के andar मैं भर दिया जाता है कि वो एक पल के लिए भी टीवी सेट नहीं छोड़ सकता यानि कि ब्लेक मेलिंग..... जी है और इस अनोkhi और बेतुकी परम्परा कि नीव डाली है इंडिया टीवी ने मुझे काहते हुए जरा भी झिजक नहीं होता कि अगर इस तरह कि खबरे सॉरी खबर नहीं अफवाह या रूमर कि शुरुआत नही होती तो सायद आज इलेक्ट्रोनिक मीडिया कि छवि पर दाग नहीं लगता... पर जिस तेजी से इस चेनेल कि टीआरपी बड़ी है उसने कई चेनलों को यह सोचने पर मजबूर कर दिया है कि क्या उन्हें भी एसा कुछ करना चाहिए... और किया भी सभी अपने मूल मकसद से पीछे हटकर चल पड़े इंडिया टीवी के पिछलग्गू बनकर... पर ये सच है कि लोग एसे ही प्रोग्राम देखना पसंद करते है पर मेरे पास इसका भी जबाब है वो ये कि हमने यानि कि न्यूज़ चेनेल ने है लोगों कि आदते बिगड़ी है... बरना ये दिन हमें आज नहीं देखना पड़ता... ....सब इस पर बात करते है कि क्या मीडिया परेश रहा है... सच है कि लोग मुझेसे पूछते है क्या आप इसी जमात में काम करते है... ना चाहते हुए भी कहना पड़ता है haa..mujhe इतना...बुरा लगता है कि लोग क्या सोच रहे है... हम भले ही अपने को ये साबित करे कि हम टीआरपी में सबसे आंगे है पर सच तो बही है जो आप जनता के बीच जाकर सुनते है...
आपको तो बता ही है कि सिर्फ एक चेनेल एसा नहीं है... बल्कि ७५ प्रतिसत टीवी चेनेल इसी कतेगिरी के है॥ मेरे ख्याल से ना सिर्फ सरकार को बल्कि उससे पहले खुद समाचार पत्र और टीवी चेनेल के लोगों को बैठ कर कुछ ठोस हाल खोजनाचाहिए बरना बो दिन दूर नहीं जब कुछ चैनेलों कि बजह से तमाम टीवी चैनेलों को सिर्फ और सिर्फ जनता फर्जी नाम से न संबोधित करने लगे...
मुझे तो ये समझ नहीं आता कि एक अरब २० करोड़ जनता... २८ राज्य... और नक्सल बाद,,,, आतंकबाद के बीच इन खबरिया चैनेलों को खबर के लाले पड़े रहते है जो उन्हें भुत प्रेत... २०१२ में विनाश.. आग का दरिया..और पता नहीं क्या क्या चीजों का सहारा लेना पड़ता है... .....मुझे लगता है कि सूरज और चाँद का ग्रहण तो कुछ समाये का होता है पर इन चैनेलों पर लगा ग्रहण कब उतरेगा पता नहीं... मुझे तो ये भी लगता है कि जनता कि ख़ामोशी कुछ अलग ही इशारे कर रही है हमे समझना होगा... पर लगता है कि समझे समझे देर न हो जाये... और फिर बही कहावत याद आएगी कि...
aअब पश्चात हॉट का जब चिड़िया चुग गई खेत...

Monday, November 23, 2009

सचिन 'रिकॉर्ड' तेंदुलकर

हिंदुस्तान में भले ही क्रिकेट का जनम ना हुआ है बाबजूद इसके इस देश के लोगों का दिल क्रिकेट पर ही धडकता है ..सुबह का अखबार हो या टीवी का रेमोड सब अपने आप क्रिकेट को तलाश लेते है..क्योंकि इस देश की आवाम क्रिकेट जीती है और क्रिकेट पर मर मरती है... और आप सोच रहे है की ये याराना बेहद ही पुराना है तो जनाब एसा नही है... अभी कुछ दशकों से ही क्रिकेट के चाहने बालों की तादाद बड़ी है... ना जाने कितने खिलाड़ी आए और जाते रहे पर कुछ खिलाड़ी है जिन्होंने अपना सब कुछ क्रिकेट को समर्पित कर दिया..और आज लोग उसे मास्टर ब्लास्टर के नाम से जानते है॥

एक तेज गेंदवाज बनने का सपना पाले हाथों में गेंद थामे नाटे कद का नोजवान जब मैदान में उतरा तो लोगों ने कहा की ये गेंदवाज नही बल्कि बल्लेवाज ज्यादा लगता है.... और उसी में से किसी ने उस नोजवान के हाथों में थमा दिया बल्लासुक्र है उस इन्सान का जिसने उसे बल्ला पकडाया... ...क्योंकि अगर उसकी प्रतिभा को पहचाना न जाता तो सायद क्रिकेट इस महान खिलाड़ी से महरूम रह जाता..जी हां बहुत हुआ आप सब समझ ही गए होंगे की मैं किसकी बात कर रहा हूँ..... बेसक सचिन रमेश तेंदुलकर की... जिसके लिए क्रिकेट से बढकर सायद आज भी दुनिया में कुछ और नही है..... मुझे वो दिन आज भी याद है... हलाकि मैं बहुत छोटा था... पर सचिन के पिता के मौत की ख़बर लगी उस बक्त विश्व कप चल रहा था... इस खिलाड़ी ने न क्रिकेट को छोड़ा न अपने पुत्र धर्म को..... पिता की अन्तिम यात्रा में सामिल हो कर लोट गया मैच खेलने और ठोक दिया शतक... और बता दिया की देश से बढकर दूसरा कोई नही...

पर इस महान खिलाड़ी पर ऊँगली उठाने वाले ये भूल गए है की हिंदुस्तान का कोई भी सच्चा देश भक्त है तो वो उससे जब पूछा जाएगा की वो कौन है तो वो बही कहेगा की वो हिंदुस्तान है... और सचिन ने एसा है कहा पर लोग तो सिर्फ़ अपना उल्लू सीधा करने के लिए किसी भी हद तक जा सकते है और शिवसेना के नेता ने एषा है लिखा है॥ की सचिन ने मराठियों की भावनायों के साथ खिलवाड़ किया है.अगर ख़ुद को हिन्दुस्तानी वोलना ग़लत है तो ठीक है आज हर हिन्दुस्तनी ये बोलेगा... ..खेर छोडिये हिन्दी में एक कहावत है की कुत्ता कोसने से ढोर नही मरता वो इन पर ठीक जमती है...हम तो उस महान खिलाड़ी की बात कर रहे थे पर पता नही कहा से कुछ बटवारा करने बालों का जिक्र आ गया...सचिन तेंदुलकर को अगर सचिन 'रिकॉर्ड' तेंदुलकर कहा जाए तो ग़लत नही होगा.वन डे हो या टेस्ट सायद ही एसा कोई रिकॉर्ड होगा ये इस खिलाड़ी के नाम नही होगा.आज भी जब भी इस महान खिलाड़ी से बात करो तो इसे अपने करियर में इतना दुःख है की वो भारत को विश्व कप विजेता नही बना सका है......और उसे हमेश इस बात का मलाल रह जाता है॥जिसने अपनी तमाम उम्र क्रिकेट पर समर्पित कर दी..अगर उस पर कोई ऊँगली उठता है तो बड़े सरम की बात है... न सिर्फ़ सरम की बात है मुंबई बासियों के लिए बल्कि पुरे देश के लिए.. क्योंकि सचिन देश ने देश को बहुत कुछ लिया है.. पर राजनितिक रोटिया सकने वाले क्या हम तो येही कहेंगे की सचिन पर उतने वाली हर आवाज का जबाब उस खिलाड़ी को नही देना है बल्कि देश की सरकार और जनता को चाहिए की इसका जबाब दे...

Sunday, November 22, 2009

आई बी एन पर हमला हिंदुस्तान पर हमला

पत्रिकारिता जिसे लोकतंत्र का चोथा स्तम्भ मन जाता hai अगर उस पर हमला होता है तो ये हमला लोकतंत्र पर है और इसकी जितनी निदा की जाए वो ना काफी है... आई बी एन ७ लोकमत के मुंबई स्तिथ दफ्तर पर हुआ हमला ये सावित करता है की देश का कानून आज भी उन लोगो की जागीर बना हुआ है... जो इसे बर्षों से खेलते आ रहे है... अगर मुंबई पुलिस ये समझती है की ७ लोगो की गिरफ्तारी करके उसने अपना काम पुरा कर दिया है तो यह उसकी भूल हँ क्योंकि उन सात गुडों को पकड़ने से कुछ नही होने वाला क्योंकि इस वारदात को करवाने वाला अभी भी चैन की साँस ले रहा है... और लेता आया है... शिवसेना के गुंडों को अगर पकड लिया है... और यह भी पता है की ये किसके कहने पर किया गया है तो घटना को एक लंबा अरशा बीत जाने के बाद पुलिस क्यों खामोश है... इससे साफ़ है कि गुंडा राज के आंगे खाकी के हाथ ख़ुद हथकड़ी में जकड़े हुए है...

आपको तो पता ही है कि हिंदुस्तान में ये पहला बाक्य नही है कि जब पत्रकार पर हमला हुआ हो या चैनल के दफ्तर पर पर क्यों आजतक कोई एश कानून नही बनता जिससे सच को सामने रखने वालों को रोका जन सके... आजादी के ६० साल गुजर जाने के बाद भी अगर एसा होरहा है तो दुर्भाग्य कि बात है... ये तो अच्छा हुआ कि हमला वारो को मीडिया ने पकड़ लिया बरना हम और आपको येही मालूम होता कि किसी ने हमला किया होगा और पुलिस कि जाँच चल रही है.... पर ये तो सबके सामने है कि शिवसेना सुप्रीमो ने ख़ुद लिखा है कि ये हमला शिवसेना ने करवाया है... आब तक तो आप जिहादियों को हमले कि जिम्मेदारी लेते सुनते थे पर अब आप ख़ुद सामना में सायद पड़ चुके होंगे कि कितनी दिलेरी से शिवसेना हमले कि जबाबदारी ले रही है इससे साफ है कि इन्हे कानून काम डर नही है... क्योंकि इनको पता है कि कानून इनका कुछ नही बिगड़ सकती...

एक अहम् सवाल ये है कि अगर शिवसेना के टट्टू किसी मीडिया दफ्तर पर तोड़फोड़ या पत्रकारों को मार सकते है तो ये भी उतना भी सच है कि वो किसी को मार काट सकते है... बालासाहेब तो राज ठाकरे कि भाषा बोलते नजर आ रहे है... कभी आपनी बेबाकी के लिए जाना जाने वाला सामना अब सिर्फ़ भड़ास बन कर रह गया है... जो रोज किसी न किसी को कोसता रहता है,... मुझे तो लगता है.... कि मुंबई को ठाकरे परिवार काम ने इतना बदनाम कर दिया है कि लोग मुंबई को माया नगरी कि जगह गुंडा नगरी मानने लगे है... एक तरफ तो राजठाकरे और उसके समर्थकों काम सिर्फ़ हिन्दी बोलने बालों को मरना रह गया है... तो अब बालठाकरे भी इसी रह पर चल पड़े है क्योंकि उन्हें भी समझ में आ ही गया है है कि राज ठाकरे कि रह में चल कर ही सफलता है इसलिए चाचा भातिये दोनों कुंद पड़े है अंधे कुए में जन्हा इन्हे नफरत के आलावा कुछ नही दिख रहा... सिवाजी के नाम पर राजनीती करने वाले ये अपने आप को मराठी मानते है तो इन्हे एकबार ख़ुद को पवित्र करना होगा क्योंकि ये मराठी कहने के काविल ही नही... छत्रपति सिवाजी जिन्होंने देश को एक जुट करने में आपनी क़ुरबानी दे दी ... ये भूल गए कि उनकी आत्मा ऊपर से कितनी रो रही हो रही होगी...

हम तो सिर्फ़ इतना कहना चाहते कि मुंबई को अगर बचाना है तो कानून को गुंडों पर लगाम कसनी होगी.... और उन गुंडों पर जो गुंडों के सरताज बने बैठे है... आप समझ ही गए होंगे कि हम किनकी बात कर रहे है... रही बात मीडिया कि तो उसकी चिंता करने कि जरूरत किसी को नही है क्योंकि जो किसी को आसमान पर पहुचती है तो उसे जमींन दिखने में जायदा बक्त नही लगता..कलम को हमेशा रोका गया है.... आजादी के बाद भी आजादी के पहले भी पर इसे जितने बार भी रोकने कि कोशिश कि गई है उसने उतनी ही धार से सच के साथ वार किया है... और उम्मीद है कि करती रहेगी...